A view of the sea

भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन

भारत में सेना के कई प्रकार होते है और इसमें अलग-अलग रेजिमेंट भी होते हैं, जो अपनी-अपनी खूबियों से जाने जाते हैं।

इन्हीं में नाम आता है गोरखा रेजिमेंट(Gorkha-Regiment) का, जिसे सबसे खतरनाक माना जाता है और इनके दर से दुश्मन के पसीने छूट जाते है।

बता दे कि, गोरखा रेजिमेंट(Gorkha-Regiment) सबसे पहले ब्रिटिश राज के दौरान अस्तित्व में आई थी।देश की इस सेना रेजिमेंट का इतिहास 210 सालों से भी ज्यादा पुराना है। 

गोरखा प्रशिक्षण केंद्र शिलांग, मेघालय में स्थित है। यह रेजिमेंट मुख्य रूप से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम से भर्ती करती है।

गोरखा प्रशिक्षण केंद्र शिलांग, मेघालय में स्थित है। यह रेजिमेंट मुख्य रूप से उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम से भर्ती करती है।

गोरखा रेजिमेंट में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को कई मानदंडों को पूरा करना होता है और कम से कम 12वीं पास होना चाहिए। उसकी न्यूनतम ऊंचाई 157.5 सेमी (असमिया, गोरखा, गढ़वाली के लिए 152 सेमी) होनी चाहिए।

आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को पात्रता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है।उसके बाद उन्हें शारीरिक, मेडिकल और लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है।

ये भी देखें