A view of the sea

पति से चार गुना ज्यादा है एक्ट्रेस की नेटवर्थ, करती है लाखों दिलों पर राज

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड ऐश्वर्या राय बच्चन हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम है। कल 1 नवंबर को एक्ट्रेस अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन अब भले ही फिल्मों में कम नजर आती हैं। बावजूद इसके आज भी वह बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं।

फिल्मों के अलावा ऐश्वर्या की सारे ब्रांड्स के लिए एड भी करती हैं, जहां से वह मोटी कमाई करती हैं।

वे एक एंडोर्समेंट शूट का 6-7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। वहीं साल में वह कम से कम 80 से 90 करोड़ रुपये सिर्फ विज्ञापनों से ही क कमा लेती हैं।

इतना ही नहीं, अभिनेत्री एक अच्छी इन्वेस्टर भी हैं। ऐश्वर्या ने प्रोपर्टी और स्टार्ट अप में भी पैसा लगाया है।

वहीं मुंबई के अलावा ऐश्वर्या ने दुबई के सेंचुरी फाल्स में एक विला भी खरीद रखा है जिसकी कीमत 15 करोड़ के करीब है।

ऐश्वर्या को महंगी गाड़ियों का भी बहुत शोक है। उनके पास 8 करोड़ की Rolls Royce Ghost है। इसके अलावा उनके पास Audi और Lexus भी है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

बता दें कि ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन से चार गुना ज्यादा कमाती हैं। अभिषेक की नेटवर्थ 200 करोड़ है तो वहीं ऐश्वर्या की नेटवर्थ 828 करोड़ है।

ये भी देखें