MRF का नाम सबसे महंगे भारतीय शेयरों में आता है, लेकिन Elcid Investment ने इसे पीछे छोड़ दिया है।
Elcid Investment के शेयर की कीमत अब 2.36 लाख रुपये से भी ज्यादा है।
जुलाई में इस शेयर की कीमत मात्र 3.21 रुपये थी, लेकिन एक साल में इसमें 67 लाख प्रतिशत का इजाफा हुआ।
एक लाख रुपये का निवेश अब 670 करोड़ रुपये के बराबर होता।
कंपनी ने एक विशेष ऑक्शन के जरिए शेयर प्राइस डिस्कवरी की, जिससे शेयर कीमत 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये हो गई।
अब Elcid Investment का शेयर देश का सबसे महंगा स्टॉक बन गया है, जो पहले MRF था।