A view of the sea

शरीर का वो अंग जो जादुई चमत्कार की तरह हो जाता है तुरंत ठीक

शरीर के कुछ अंग ऐसे भी होते है,जो बहुत जल्दी से सही हो जाते है।

आइए जानते है, मानव शरीर का सबसे तेजी से ठीक होने वाला अंग कौन सा है?

 मुंह एक ऐसा अंग है, जो लार होने के कारण तेज़ी से ठीक हो जाता है।

 लार एक ऐसा तत्व है,जो घाव को नमी पहुंचता है और घाव भरने के लिए प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बेहतर बनाने मे मदद करता है।

 बात करें कॉर्निया की तो यह मानव शरीर में सबसे तेज़ी से भरने वाला घाव है, जो हवा के ज़रिए ऑक्सीजन प्राप्त करवाता है।

मांसपेशियां और टेंडन एक ऐसे अंग है जो पर्याप्त रक्त के कारण ये अंग तेज़ी से ठीक हो जाते है।

आपको बता दे, जीभ पर लगा घाव सबसे जल्दी सही हो जाता है

ये भी देखें