A view of the sea

इस बुजुर्ग को ढूंढने वाले को मिलेंगे 1 करोड़ रुपये

एक पोस्ट आजकल काफी चर्चा में है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स की गुदशुदगी के बारे में जानकारी दी गई है। इस वायरल पोस्ट में इनाम की जो राशि लिखी है, उसे पढ़कर लोगों के होश ही उड़ गए हैं।

पोस्ट में आप देख सकते हैं कि एक पोस्टर में बुजुर्ग शख्स की तस्वीर लगी हुई है और उसमें उनकी सारी डिटेल्स दी गई है. पोस्टर में बताया गया है कि ये बुजुर्ग उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और उसका रंग गेंहुआ है। 

पोस्टर में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है और कहा गया है कि जिसे भी ये बुजुर्ग व्यक्ति दिखाई दे, वो इस नंबर पर कॉल करके जानकारी दें. 

इसके साथ ही पोस्टर में ये भी लिखा गया है कि पता बताने के 150 दिन के बाद इनाम की राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है और इनाम की राशि एक करोड़ रुपये रखी गई है।

इस मजेदार पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर writer_nd__ नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 21 मिलियन यानी 2.1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

किसी ने लिखा है कि ‘अब ड्रीम11 छोड़ो और अंकल को ढूंढो’, तो कोई कह रहा है कि ‘लगता है खजाने की चाबी इनके ही पास है’. इसी तरह एक यूजर ने लिखा है कि ‘ऐसी ही मिलती जुलती शक्ल के एक दादा जी मेरे गांव में भी हैं. उनको लेके आऊं क्या’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘इनको अब यमराज ही ढूंढेंगे’, जबकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो दावा कर रहे हैं कि इस पोस्टर को एडिट किया गया है और इनाम की राशि को बढ़ाया गया है, इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.

ये भी देखें