भीख मांगने वाले कंगाल पाकिस्तान की लगी लॉटरी, ये नदी उगल रही करोड़ों का सोना
सिंधु नदी हिमालय से निकलती है और भारत से होकर पाकिस्तान में बहती है। प्राचीन काल से सभ्यता का केंद्र रही सिंधु घाटी सभ्यता इसी के तट पर फली-फूली है।
3,200 किलोमीटर लंबी सिंधु नदी लाखों लोगों को पीने का पानी और अन्य जरूरी जरूरतें पूरी करती है। पाकिस्तान भी इस नदी पर काफी हद तक निर्भर है।
अब दावा किया जा रहा है कि इस नदी में टनों सोना दबा हुआ है। कहा जाता है कि सिंधु नदी में भारत का 25 हजार करोड़ रुपये का सोना दबा हुआ है।
अगर पाकिस्तान इस खजाने को हासिल कर लेता है तो उसकी गरीबी खत्म हो जाएगी।
पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिंधु नदी बेसिन में करीब 42 लाख संप्रभु सोना दबा हुआ है पाकिस्तान इस ओर ध्यान दे रहा है।
लाखों साल पहले जब टेक्टोनिक प्लेट्स टकराईं और पहाड़ बने तो सोने के कण नष्ट होकर सिंधु नदी में बह गए होंगे।
बताया जाता है कि, यह सोने का खजाना अटक से लेकर पाकिस्तान के तरबेला और मियांवाली तक 32 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है।
इब्राहिम हसन मुराद ने यह भी उम्मीद जताई कि इससे आर्थिक पुनरुद्धार और भावी पीढ़ियों के लिए नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा।