दुनिया में एक बड़ी आबादी सिगरेट पीती है, उन्हें इसकी लत लग गई है।
आइए आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट के बारे में बताते हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की 35 फीसदी से ज्यादा आबादी रोजाना एक से पांच सिगरेट पीती है।
दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट का नाम ट्रेजर लग्जरी ब्लैक है, यह इंग्लैंड में बनती है।
इस सिगरेट को आम लोग नहीं खरीद सकते, इसकी कीमत बहुत ज्यादा है।
ट्रेजर लग्जरी ब्लैक की एक सिगरेट करीब 5 हजार रुपये में आती है।
इसके बाद रूसी सोब्रानी ब्लैक का नाम आता है, इसकी एक सिगरेट की कीमत 1 हजार रुपये है।
नैट शेरमैन सिगरेट तीसरे नंबर पर आती है, इसकी कीमत करीब 850 रुपये है।
भारत में सबसे महंगी सिगरेट मार्लबोरो सिगरेट है, इसके एक पैकेट की कीमत 350 रुपये है।