कभी-कभी लोग इतने डर जाते हैं कि अपने डर की वजह भूत-प्रेत से जोड़ लेते हैं।
थाईलैंड के एक छोटे से गांव के लोग उस वक्त डर गए जब पास के जंगल से अजीबोगरीब आवाजें आने लगीं।
ये हू-हू की आवाजें तीन दिन तक आती रहीं, जिससे गांव वालों को लगा कि ये किसी भूत-प्रेत की हरकत है।
डर के मारे किसी की हिम्मत नहीं हुई कि जंगल में जाए। उन्होंने 24 नवंबर को पुलिस से मदद मांगी, तब सच्चाई सामने आई।
पुलिस आवाज का पीछा करते हुए जंगल के अंदर एक सूखे कुएं तक पहुंची। कुएं के अंदर एक चीनी नागरिक फंसा हुआ था।
युवक का नाम लियू चुआनयी है, जिसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। वो तीन दिन तक कुएं में फंसा रहा।
30 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
गांव वालों का कहना है कि रात में आवाजें तेज हो जाती थीं, जिससे वो और भी डर जाते थे।