A view of the sea

दास्तां एक ऐसी राजकुमारी की जिसने 19 की उम्र में कर ली थी 30 शादियां

ये कहानी एक ऐसी राजकुमारी की है जिसने 19 साल की उम्र में 30 शादियां कर ली थीं।

उस राजकुमारी का नाम है शनयिन(Princess Shanyin), इन्हें कुआइजी के नाम से भी जाना जाता है।

ये लियू सोंग राजवंश की राजकुमारी थीं और सम्राट जियाओवू (Emperor Xiaowu) की पुत्री थीं

इनकी शादी हे जी (He Ji) से हुई थी।

जब इनके पिता की सन् 464 में मृत्यु हो गयी तो शनयिन के 15 साल के छोटे भाई को राजा बना दिया गया, जिसका नाम था लियू जिये (Liu Ziye)

लियू को सम्राट कियानफेई (Emperor Qianfei) के नाम से भी जाना जाता है

इस दौरान लियू के महल में दस हज़ार महिलाएं थीं जिनका संबंध लियू से जोड़ा जाता है

एक दिन शनयिन ने लियू से कहा कि, हम दोनों शारीरिक रूप से तो अलग हैं पर हैं एक ही माता-पिता की संतान

शनयिन ने आगे कहा, तुम्हारे महल में दस हज़ार महिलाएं हैं और मेरा सिर्फ़ एक पति है, ये तो ठीक बात नहीं है

तब सम्राट कियानफेई ने राजकुमारी को अपने लिए 30 युवकों को मियांशू (प्रेमी) के रूप में चुनने की अनुमति दी

सम्राट कियानफेई व्यभिचार में लिप्त रहते थे, एक दिन सहायक शॉ जिझी ने सम्राट की हत्या कर दी

हत्या के बाद शनयिन के चाचा लियू यू सम्राट बन गए

सम्राट बनने के बाद उन्होनें अपनी दादी महारानी के नाम से एक आदेश जारी किया, जिसके तहत राजकुमारी शनयिन की व्यभिचार के तहत निंदा की गयी

आखिर में शनयिन को आत्महत्या करने का आदेश दे दिया गया

ये भी देखें