A view of the sea

पटरी छोड़ खेत में चलने लगी ट्रेन! सब हैरान

Credit: Goggle

बिहार में एक अजीबोगरीब रेल हादसा देखने को मिला है। यह रेल हादसा बिहार के गया में हुआ।

रेलवे ट्रैक पर दौड़ता हुआ एक इंजन अचानक खेत में पहुंच गया। इंजन से ट्रेन का कोई कोच जुड़ा हुआ नहीं था।

सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें आग की तरह फैल गई हैं, जिसमें इंजन खेत में खड़ा देखा जा सकता है।

खेत में इंजन खड़ा देख कुछ सोशल मीडिया यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

RJD ने लिखा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार का इंजन पटरी से उतर गया और खेतों में घूमकर विकास और लापता सांसदों को ढूंढने लगा।

जैसे ही इंजन खेत में पहुंचा, आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

ये भी देखें