शाहरुख खान आज मना रहे अपना 58वां जन्मदिन, जानें ‘किंग खान ‘ से जुड़ी कुछ रोचक बातें
बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख़ ख़ान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हर उम्र के लोगों में उनकी फैन फॉलोइंग है। 2 नवंबर 1965 को जन्में शाहरुख़ आज 58 साल के हो गए हैं।
शाहरुख का जन्म ताज मोहम्मद ख़ान और लतीफ़ फ़ातिमा के घर हुआ था। लेकिन शुरुआती पांच सालों तक उनकी नानी ने पहले मैंगलोर और फ़िर बैंगलोर में उनका पालन किया था।
किंग खान ने छोटे पर्दों से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1988 में धारावाहिक ‘फौजी’ उनके करियर का पहला टीवी शो था।
दिल्ली में पले बढ़े शाहरुख सैंट कोलंबस स्कूल में पढ़ाई के दौरान खेलों में काफ़ी रूचि लेते थे। बाद में वह हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए पास किया और जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया लेकिन इसकी पढ़ाई को पूरा नहीं कर सके।
फ़ुटबॉल खेलने के समय घायल हुए शाहरुख़ से थियेटर डायरेक्टर बैरी जॉन ने एक बार अपनी एक नाटक के लिए ऑडिशन देने को कहा। इसमें उन्हें एक डायलॉग के साथ प्रमुख डांसर का किरदार मिला था