दुनिया की दूसरी सबसे लंबी दीवार, अकबर की सेना भी नहीं जीत सकी थी

मेवाड़ के कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है।जब महाराणा कुंभा ने दुर्ग का निर्माण करवाया था।

मेवाड़ के महाराणा कुंभा द्वारा बनवाई गई यह दीवार करीब 36 किलोमीटर लंबी है।

15 फीट चौड़ी इस दीवार के लिए कहा जाता है किले की रक्षा करने के लिए दो घुड़ सवार एक साथ इस दीवार पर चक्कर लगाते थे

इस दुर्ग को 15वीं शताब्दी में महाराणा ने बनवाया था और इसे विश्व धरोहर में भी शामिल किया गया है।

मेवाड़ के इस खास दुर्ग तक आसानी से टैक्सी के जरिए पहुंचा जा सकता है।

पर्यटन विभाग की ओर से इस दुर्ग में हर वर्ष कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।