ज्वालामुखी से भी गर्म है इस नदी का पानी

एक अजीब नदी है, जिसका पानी 100 डिग्री सेल्सियस (Boiling River Peru) तक खौलता है। इसे उबलती नदी कहा जाता है।

इस नदी में जो भी जीव जाता है, उसकी मौत होना निश्चित है! तो सवाल ये उठता है कि ये उबलती नदी आखिर धरती पर कहां है और इसका पानी कैसे उबल रहा है?

इस नदी का नाम है Shanay-timpishka है जो अमेजन नदी की एक सहायक नदी है और पेरू में बहती है।

इस नदी की गहराई 6 मीटर तक है और चौड़ाई 25 मीटर तक। ये अमेजन के जंगलों के भीतर बहती है और इसका तापमान 95 डिग्री सेल्सियस से लेकर 100 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।

रिपोर्ट के अनुसार इसका पानी इतना गर्म है कि किसी भी जीव की जान ले सकता है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस नदी के पास कोई भी ज्वालामुखी नहीं मौजूद है।

यहां के लोकल लोगों का मानना है कि इस पानी में घाव और बीमारियों को खत्म करने की ताकत होती है। इस वजह से लोग इसे पवित्र भी मानते हैं। 

जब पानी की जांच हुई, तो उसके अंदर कुछ जीवों की लाशें भी मिलीं। लोगों का मानना है कि इसका पानी उबलने के पीछे कारण, हॉट स्प्रिंग्स हैं, पर दावे से कोई ये नहीं बोल सकता है।

गर्दन पर आती है लाइन तो इस तरह से करें रिमूव

Learn more