बूट पॉलिश करने वाले की खूबसूरत बेटी पर फिदा हुई दुनिया
त्तीसगढ़ की राजधानी कहे जाने वाले रायपुर के बेबीलोन होटल में एसएस फाउंडेशन ने मिस छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।
जिसमे जगीर-चांपा जिले के अकलतरा की रहने वाली पूजा टांडेकर ने मिस छत्तीसगढ़ का खिताब जीतकर अपने राज्य का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
बात करे उनके परिवार कि तो, उनके पिता छगनलाल जूता पालिश कर परिवार का गुजारा करते हैं और मां मितानीन का काम करती हैं।
प्रतियोगिता के लिए पूजा ने खास छत्तीसगढ़ी झलक से सजी ड्रेस तैयार की थी और उन्होंने कानों में धान से बने झुमके, गले में चांदी की ढार और धान के बीजों से बना हार पहना था।
पूजा की ड्रेस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और इनके हाथों में कौड़ी से बनी ब्रेसलेट और हरे रंग के गाउन पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाया गया था।
आपको बता दे कि पूजा एक विश्वविद्यालय में कथक और लोकसंगीत की छात्रा हैं और उनका सपना है कि वह मिस इंडिया प्रतियोगिता में भाग ले और छत्तीसगढ़ का नाम फैशन की दुनिया में उभारे।