विश्व के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न प्रकार की जनजाति के लोग रहते हैं।
जिस जनजाति के बारे में हम बात कर रहे है, वो मोटे होने के लिए खून और दूध का सेवन करते हैं।
इस अनोखी जनजाति को बोदी जनजाति कहा जाता है।
बोदी जनजाति के लोग मूल रूप से इथियोपिया के निवासी हैं।
इस जनजाति के लोग छह महीने तक एक कमरे में रहकर खून और दूध का सेवन भी करते हैं।