A view of the sea

दुनिया का सबसे डरावना जंगल, यहां जानें वाले नहीं आते वापस

दुनिया में एक ऐसा जगल है जहां जाना मना है।  

रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया प्रांत यानि क्लुज काउंटी में बसा हुआ है जंगल।

कहते हैं जो इस इस जंगल में जाता है वो रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है 

 जंगल लगभग 700 से 750 एकड़ में फैला हुआ है। 

जंगल का नाम ‘होया बस्यू’ है। ये क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में बसा है।

अब तक सैकड़ों लोग  गायब हो चुके हैं। इस जंगल में भूत प्रेत रहते हैं ऐसा कहा जाता है। 

इस जंगल को अजीबो गरीब घटनाओं के कारण इसे रोमानिया का बरमूडा ट्राएंगल भी कहा जाता है।

दिल्ली/एनसीआर में 50 रुपये से भी कम में इन जगह पर करें सैर

ये भी देखें