Dec 06, 2024
Akriti Pandey
मेथी की साग खाने से मिलते है अनेकों फायदे,नही जानतें तो जान ले
मेथी में मौजूद फ़ाइबर पाचन को दुरुस्त करने मे मदद करता है और पेट से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाता है।
मेथी के साग(Fenugreek Leaves) के सेवन करने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
मेथी के साग के मदद से खांसी-जुकाम से बचाव किया जा सकता हैं।
मेथी के साग में(Vitamin C) और (Calcium)की भरपूर मात्रा होती है, जिसे हमारी इम्युनिटी मज़बूत बनी ररती है।
मेथी का साग शरीर में होने वाली सूजन को कम करने मे मदद करता है।
मेथी साग के सेवन से बालों की हेल्थ को बेहतर बनाया जा सकता है।
मेथी साग के सेवन से हड्डियों को मजबूती मिलती है।
इसको खाने से चेहरे पर चमक बनी रहती है।
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’