A view of the sea

पीरियड्स में ब्लैक डिस्चार्ज के हो सकते है गंभीर कारण    

महिलाओं को हर महीने इसका सामना करना पड़ता है 

पीरियड के ब्लड में तो कई बार इसके रंग में बदलाव दिखाई देते हैं

हो सकते है ब्लैक डिस्चार्ज के ये  कारण-

 पुराना खून, जो योनि में कुछ समय तक रहने के बाद ऑक्सीडाइज हो जाता है और गहरा हो जाता है

अधिक स्ट्रेस , खराब डाइट और अनियमित नींद जैसे फैक्टर्स भी ब्लैक डिस्चार्ज का कारण बन सकते हैं.

हार्मोन असंतुलन, जैसे थायराइड की समस्याएं या pcos  की परेशानी भी इस समस्या को जन्म दे सकती है.

यह गर्भाशय के इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है, खासकर अगर बदबू, खुजली, या जलन जैसे लक्षण हो

यह गाढ़ा होता है और धीरे-धीरे बाहर आता है. इस दौरान यह ऑक्सीजन के संपर्क में आता है, जिससे इसका रंग गहरा लाल या काला हो जाता है

ये भी देखें