इन टीवी कपल्स की उम्र में है बड़ा फासला, लेकिन प्यार है बेशुमार
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी टीवी की मोस्ट पॉपुलर और प्यारी जोड़ी में से एक है। इन दोनों की उम्र में 9 साल का अंतर है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार भी टीवी के मोस्ट लविंग कपल हैं। वहीं उम्र के फासले की बात करें तो इनमें 7 साल का अंतर है।
पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी की शुरुआत रियलिटी शो बिग बॉस में हुई थी। बाहर आने के बाद भी इनका प्यार हर दिन परवान चढ़ा। वहीं उम्र की बात करें तो पवित्रा पुनिया अपने बॉयफ्रेंड एजाज खान से 12 साल छोटी हैं।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी भी बेहद प्यारी हैं। इनके बीच भी 7 साल का उम्र का फासला है।
रूबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के मोस्टर पॉपुलर कपल हैं। वहीं उम्र के अंतर की बात करें तो दोनों के बीच 4 साल का एजगैप है।
निकितन धीर और कृतिका सेंगर इन दिनों अपनी बेटी के साथ पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं। इस कपल के बीच 6 साल का उम्र का फासला है।