A view of the sea

शव की राख का सूप पीने का है रिवाज

अमेजॉन के जंगल में यानोमानी जनजाति पाई जाती है जिनके अंतिम संस्कार का तरीका काफी अलग है

अगर उनके परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए तो वह लोग एंडोकैनिबलिज्म को फॉलो करते हैं

यह रिवाज जितना सुनने में अजीब है उतना ही करने में भी अजीब है

इस रिवाज में घर की किसी की मौत होने के बाद उसे पहले पत्तों से ढका जाता है

फिर एक महीने बाद शव को जलाकर उसकी राख को बर्तन में रख दिया जाता है

उसी राख का सूप पूरा परिवार बनाकर पीता है

उनके रिवाज का मानना यह है कि जब मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति पहुंचने होती है तो इस तरह के रिवाज को निभाया जाता है

वह सालों से इस को निभा रहे हैं जिसमें उनका मानना है की मृत व्यक्ति को तभी शांति मिलती है जब उसके परिवार वाले उसे खा जाते हैं

चीन के इस रेस्टोरेंट से रोबोट महिला हुई मशहूर, वीडियो वायरल

ये भी देखें