हर देवता के लिए होता है अलग फूल, जानें क्या है किसकी पहचान
पूजा का एक अनिवार्य हिस्सा भगवान को कुछ अर्पित करना है। लोग भोजन, मिठाइयाँ, पत्ते, वादे और फूल भी चढ़ाते हैं। ताज़ी खुशबू-सुगंध वाले फूल देवताओं को चढ़ाए जाते हैं और ये फूल उनके पसंद और नापसंद के अनुसार चढ़ाए जाते हैं।