पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के अंशुल अविजीत के बीच सीधा मुक़ाबला है।
रविशंकर प्रसाद इस सीट से मौजूदा सांसद हैं जबकि अंशुल अविजीत कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे हैं।
रविशंकर प्रसाद पर कई लोग आरोप लगाते हैं कि वो चुनाव जीतकर दिल्ली चले जाते हैं और दोबारा इलाक़े में नहीं आते हैं।
वहीं चुनाव के लिहाज से अंशुल अविजीत को राजनीति का नया खिलाड़ी माना जा रहा है।
पटना साहिबा लोकसभा सीट पर कायस्थ वोटरों का बड़ा असर है। इसलिए यहाँ से प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से कई बार कायस्थ उम्मीदवार को खड़ा किया गया।
शत्रुघ्न सिन्हा इस सीट से साल 2009 और साल 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। शत्रुघ्न सिन्हा भी कायस्थ ही हैं और इस बार वह पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टीएमसी के उम्मीदवार हैं।
पटना साहिब लोकसभा सीट भले ही बीजेपी का गढ़ रहा हो लेकिन इस बार बीजेपी के लिए भी यहाँ कुछ चुनौतियाँ भी हैं।