A view of the sea

जहर थूकने वाला Cobra, 9 फीट दूर से भी कर सकता है अंधा

धरती पर एक सांप ऐसा भी है, जो जहर थूकता है। यह 9 फीट दूरी से भी जहर थूक आपकी आंखों को अंधा बना सकता है।

इसके शरीर पर भूरे, काले व सफेद रंग की धार‍ियां होती हैं और काफी लंबा होता है। देखने में यह जेब्रा जैसा धारीदार नजर आता है, इसल‍िए इसका नाम जेब्रा स्पिटिंग कोबरा पड़ा है।

जेब्रा स्पिटिंग कोबरा 9 फीट की दूरी से जहर थूकता है। भले ही यह बैठा हो, या खड़ा हो, यह उतना ही खतरनाक होता है। इसके शरीर में बहुत तेज जहर होता है। 

अगर ये आपकी आंखों तक पहुंच जाए तो उन्‍हें पलभर में अंधा बना सकता है। यह काटकर भी अपना जहर क‍िसी के शरीर में फैला सकता है। सबसे खास बात, यह आंखों में ही देखकर थूकता है।

नामिबिया, अंगोला और दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में पाया जाने वाला जेब्रा स्पिटिंग कोबरा जहर को अपने सिर के किनारों पर बड़ी-बड़ी थैलियों में रखता है।

जेब्रा स्पिटिंग कोबरा का सिर काला या भूरा होने के साथ ही गला भी काला होता है। इसके पेट पर हल्का भूरे या क्रीम रंग की धार‍ियां होती हैं।

ये भी देखें