A view of the sea

बिना कान के भी कैसे सुन लेते हैं सांप

सांप के शरीर में एक ऐसा सिस्टम होता है, जिससे वह किसी भी आहट को सुन लेते हैं।

सांप के पास एक आंतरिक कान होते हैं जिससे सांप अच्छे से सुन सकते हैं।

सांप सिर्फ 200 से 300 हर्ट्ज की ध्वनि तक ही सुन सकते हैं, सांप के शरीर में एक छोटी सी हड्डी होती है।

सांप ध्वनि को अपने त्वचा से महसूस करते हैं और उनके कान के जरिए आवाज उनके दिमाग तक पहुंचती है।

वहीं, इंसानों के मामले में साउंड वेव कान में आती है और इयरड्रम से टकराती है।

ये वाइब्रेशन नर्व इंप्लस में बदल जाते हैं और इसे दिमाग तक पहुंचाया जाता है। सांप के कानों में ईयर ड्रम नहीं होते हैं।

सांप को धरती के सबसे खतरनाक जीवों में से एक माना जाता है। 

दुनियाभर में सांपों की 2500-3000 प्रजातियां पाई जाती हैं।

ये भी देखें