A view of the sea

        दुनिया का एक ऐसा देश जिसे आजतक छू भी नहीं सकी है बेरोजगारी,        अमीरी का दूसरा नाम है ये देश?

आज लगभग-लगभग हर देश को बेरोज़गारी या गरीबी का सामना तो करना पड़ ही रहा है लेकिन ऐसे में क्या हो अगर हम आपसे कहे की एक देश है जो इस नाम से भी कोसो दूर बैठा है?

जी हाँ! कतर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से तेल और गैस पर निर्भर है, जो यहां के प्रमुख राजस्व स्रोत हैं। इसके कारण रोजगार के बहुत से अवसर उत्पन्न होते हैं।

कतर में विभिन्न क्षेत्रों, जैसे निर्माण, तकनीकी, स्वास्थ्य, और सेवाओं में लगातार रोजगार के अवसर बढ़ते जा रहे हैं।

कतर में विदेशी श्रमिकों की संख्या बहुत अधिक है, जो निर्माण कार्य, सेवाएं, और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।

कतर सरकार ने तेल और गैस के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, और खेल जैसे क्षेत्रों में भी निवेश किया है, जिससे नए रोजगार के अवसर बने हैं।

कतर में काम करने के लिए अच्छे वेतन, सुविधाएं और सामाजिक सुरक्षा दी जाती हैं, जिससे यहां काम करने की इच्छा बढ़ती है।

कतर में लोगों को उनकी काबिलियत और कौशल के आधार पर रोजगार मिलते हैं, जिससे बेरोजगारी दर बहुत कम है।

कतर में बेरोजगारी दर जीरो होने का मुख्य कारण उसकी मजबूत तेल-गैस अर्थव्यवस्था, विदेशी श्रमिकों की संख्या, और सरकारी निवेश है।

ये भी देखें