14 अगस्त 2010 को ये जाम चीन में लगा था। जाम इतना लंबा था कि 12 दिनों तक लोग वाहनों में फंसे रहे। वहीं पर खाया, पीया और सोया।
जाम 100 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ था। जो इतिहास में एक विश्व रिकॉर्ड था।
तब चीन के नेशनल हाईवे 110 पर हजारों गाड़ियां जाम में फंसी हुई थीं।
यह भीषण जाम मंगोलिया से बीजिंग तक कोयला और निर्माण सामग्री ले जा रहे ट्रकों के कारण लगा था।
बीजिंग और तिब्बत को जोड़ने वाला राजमार्ग उस वक्त निर्माणाधीन था। इसलिए वाहन नहीं निकल पा रहे थे।
कई वाहन भी खराब हो गए थे, जिसकी वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया था। ये सड़क बीजिंग-तिब्बत एक्सप्रेसवे का हिस्सा है और इसका इस्तेमाल बड़े ट्रक मंगोलिया से कोयला लाने के लिए करते हैं।
इसमें फंसे वाहन दिनभर में सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी तय कर पाते थे। कुछ वाहनों के ड्राइवर तो 5-5 दिन इस जाम में फंसे रहे।
कारें पैदल चलने वालों के लिए अस्थायी घर बन गईं। वे सभी दिन-ब-दिन भूख और प्यास से पीड़ित उसी में फंसे रहे।
स्थानीय लोगों ने इस स्थिति का लाभ उठाते हुए वहां अपनी दुकानें खोल लीं, और जाम में फंसे लोगों को खाना-पानी बेचने लगे।