A view of the sea

वो तवायफ जिसके लिए आपस में भिड़ गए थे मुगल और अंग्रेज, हुआ था खूनी संघर्ष

एक जमाने में बेगम समरू के पीछे मुगल और अंग्रेज तक सब फिदा थे।

बेगम समरू उस समय की सबसे ताकतवर महिला थी।

बेगम समरू ने अपनी सेना भेजकर मुगलों की जान बचाई थी।

बेगम का असली नाम फरजाना था। 

1767 में फरजाना चांदनी चौक के रेडलाइट एरिया में बने कोठे में नाचती थी।

बेगम ने चांदनी चौक और अपने क्षेत्र में कई हवेलियों का निर्माण कराया था

अपने जीवन के आखरी पलों में बेगम ने साई धर्म कुबूल लिया था।

जिसके बाद उनका नाम जोहना नोबिलिस सोम्ब्रे पड़ा।

ये भी देखें