‘दोनों’ की स्क्रीनिंग में सितारों का लगा तांता, पलोमा का ब्लैक लुक देखकर फैंस हुए दिवाने
दमदार एक्टर सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल फिल्म ‘दोनों’ के जरिए एक्टिंग में कदम रख चुके हैं। हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल हुए।
राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों फिल्म ‘दोनों’ के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर चुके हैं। आज शाम मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई। जिसमें दोनों ने अपनी पूरी टीम के साथ रेड कार्पेट पर खूब सारे पोज दिए।
राजवीर की पहली फिल्म की स्क्रीनिंग में सनी देओल ने भी शिरकत की। इस दौरान एक्टर ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लू जींस और ब्लू ब्लेजर पहने हुए नजर आए।
सनी देओल ने रेड कार्पेट पर अपनी दोनों बेटों के साथ जमकर पोज दिए। राजवीर और करण ने अपने पापा से मैंचिंग के कपड़े पहने हुए।
इसके अलावा इस स्क्रीनिंग से एक बहुत खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जिसमें करण और राजवीर को पोज देते हुए देख सनी देओल दूर खड़े होकर स्माइल करते नजर आए।
वहीं अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों ब्लैक लहंगा ड्रेस में काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही थीं।
पलोमा ने रेड कार्पेट पर अपनी मां पूनम ढिल्लों और भाई के साथ भी पैपराजी को कई सारे पोज दिए।
वहीं बेटी की फिल्म की स्क्रीनिंग में पूनम ढिल्लों साड़ी पहनकर पहुंची थीं। जो काफी ज्यादा सुंदर लग रही थीं।
बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान भी सनी के बेटे राजवीर की फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। जो ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे।
वहीं आमिर खान ने भी अपने बेटे के साथ स्क्रीनिंग में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए।