May 03, 2024
Sailesh Chandra
बहू पर था शक, खुल गई बेटे की पोल
शक कई बार रिश्तों की बुनियाद हिला देता है और परिवारों को तबाह कर देता है
एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ, पोती का जन्म हुआ तो काफी खुश थी
एक दिन दिमाग में फितूर समा गया, क्योंकि उसकी पोती अपने अन्य भाई-बहनों से अलग दिखती थी
दादी को लगा कि शायद यह हमारे घर की बेटी ही नहीं है
उसने पोती का DNA टेस्ट करा लिया जिसके बाद बेटे का ऐसा राज सामने आया कि सभी सदमे में है
दादी पछता रही है कि अगर डीएनए टेस्ट न कराती तो ये नौबत नहीं आती
दरअसल बेटे का ही किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप था
उसी से वह पैदा हुई लेकिन उसकी बायोलॉजिकल मां उसे छोड़कर चली गई
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?