Dec 08, 2023
Nishika Shrivastava
इन 10 बॉलीवुड सितारों ने फिल्मी करियर में की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में
1. अक्षय कुमार ने अपने करियर में करीब 114 फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के साथ अक्षय कुमार इंडस्ट्री को 5,026.340 करोड़ रुपये दे चुके हैं।
2. सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर में 65 फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के साथ फिल्मों का कुल कलेक्शन 4,240.680 करोड़ रुपये हो चुका है।
3. शाहरुख खान ने अपने करियर में कुल 61 फिल्में दीं। इसके साथ ही एक्टर की फिल्मों का कुल कलेक्शन 3,690.050 करोड़ रुपये हो चुका है।
4. अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर में अब तक कुल 87 फिल्में दी हैं। इनके साथ ही अजय की फिल्मों का कुल कलेक्शन 3,356.360 करोड़ रुपये रहा।
5. आमिर खान ने अपने करियर में कुल 30 फिल्में दी। जिन्होंने 2,146.940 करोड़ रुपये की कुल कमाई हासिल की।
6. रणबीर कपूर की एनिमल के अब तक के कलेक्शन को मिलाकर 2,130.760 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुके हैं। करियर में अब तक कुल 21 फिल्में दी हैं।
7. ऋतिक रोशन ने अपनी कुल जमा 26 फिल्मों के साथ इंडस्ट्री को 1,908.200 करोड़ रुपये कमाकर दिए हैं।
8. अमिताभ बच्चन ने कुल 69 फिल्मों में काम किया। जिसके साथ एक्टर ने 1,796.785 करोड़ रुपये कमाए थे।
9. संजय दत्त ने महज 77 फिल्मों के साथ कुल 1,665.230 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन फिल्मों के जरिए हासिल किया।
10. रणवीर सिंह ने अपने करियर में अब तक महज 16 फिल्में ही की हैं। एक्टर अपने खाते में कुल 1,625.010 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन जोड़ चुके हैं।
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?