A view of the sea

ये 10 बातें जो हर माता पिता को अपने बच्चों को सीखना चाहिए

मिडिल क्लास के माता पिता अपने बच्चों को हर परिस्थिति से निपटने का तरीका सीखते हैं और धैर्यवान बने रहने की शिक्षा देते हैं  व उचित मार्गदर्शन करते हैं

बजट बनाना जिससे वो हर बूरी स्थिति के लिए तैयार हो और पैसे का महत्व समझें

माता पिता यह भी बताते हैं कि कड़ी मेहनत करने और चुनौतियों का सामना करने से सफलता प्राप्त होती है

फाइनेंशियल जिम्मेदारी  पैसे का मूल्य समझाना जिससे बच्चा सोच समझकर फाइनेंशियल निर्णय ले और अपनी क्षमता के भीतर रहने का महत्व सीखे

माता पिता यह भी बताते हैं कि दूसरों के प्रति सहानुभूति, सम्मान और दया की भावना रखें किसी के प्रति कोई मतभेद न करें

माता पिता इस बात का ध्यान रखें कि उनके लाड़ प्यार में बच्चा बिगड़े न और वो शिक्षा को प्राथमिकता दे व उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें

बच्चे में धैर्य हो और वह समस्याओं से घबराए न बल्कि समाधान खोजे

बच्चे अपने परिवार में सबको वैल्यू दे और अपने परिवार के साथ यादगार पल बिताए

मध्यम वर्ग के माता पिता बच्चे को ईमानदार, सच्चा और भरोसेमंद होने का महत्व सिखाते हैं

बच्चे को आत्मनिर्भर बनाए और अपने निर्णयो की जिम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाएं

ये भी देखें