Sep 23, 2024
दुनिया की बेशकीमती चीजें है ये 4 इन्हे जो खरीद लिया एक बार, बाकि फिर सब है बेकार?
Prachi Jain
Prachi Jain 23-09-2024
युगो-योगो से चलते आ रहे आचार्य चाणक्य द्वारा दिखाए गए सिद्धांत हम आज भी अपनाते है।
क्योंकि सिर्फ चाणक्य नीति ही हमें बताती है कि जीवन में किसी के पास अगर 4 चीजें हैं तो वह बेहद धनवान है।
लेकिन अब आपके मन में आएगा कि आखिर चाणक्य के अनुसार वो क्या चीजें हैं जो सबसे किमती मानी गई हैं, तो चलिए जानते है।
चाणक्य कहते है कि अन्न का दान देने वाला सबसे बड़ा दानी और अमीर व्यक्ति कहलाता है, क्योंकि अन्न के बिना किसी का जीवन व्यतीत हो ही नहीं सकता।
तो वही दूसरा है कि अगर किसी के पास ज्ञान है तो वह व्यक्ति सबसे बड़ा दानी और संसार में अमीर है, क्योंकि ऐसे लोगों की पूछ हर स्थान पर होती है।
अब आते है तीसरे पर अगर व्यक्ति के पास सम्मान है तो भी इंसान सबसे बड़ा धनी कहलाएगा, क्योंकि जिसके पास सम्मान नहीं संसार में उसकी कोई व्याख्या नहीं।
और अंत में आता हैं सुख और शांति क्योंकि जिसके जीवन में सुख शांति नहीं उसका जीवन जीना ही व्यर्थ है।
इसलिए हमेशा सबसे पहले अपने जीवन में इन चीज को कमाने का प्रयास करें और जिसके पास, ये चीजें आ गई उससे बड़ा धनी कोई दूजा नहीं।