Apr 15, 2025
Shivani
बिना आंखों से पूरी दुनिया देख सकते हैं ये 5 जानवर, खूबियां चौंका देंगी
दुनिया में न जाने कितने जानवर हैं। जो अपनी किसी न किसी चीज को लेकर मशहूर हैं।
आज हम आपको उन जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जो अपनी आँखों से नहीं देख सकते।
टेक्सास ब्लाइंड सैलामैंडर
मध्य टेक्सास में पाया जाता है। इसकी आंखें नहीं होती और ये पानी में होने वाले बदलावों को अपनी त्वचा से पहचान लेता है।
स्टार-नोज़्ड मोल
की नाक छोटे-छोटे तारों के आकार की होती है। इनमें हज़ारों टच रिसेप्टर्स भरे होते हैं। ये अपनी आंखों पर निर्भर नहीं है।
हाइड्रा जीव
के पास न ही आँखें होती हैं, न ही दिमाग। ये चीज़ों को महसूस करने के लिए प्राकृतिक नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं।
वाइडमाउथ ब्लाइंडकैट
टेक्सास और उत्तरी मैक्सिको में पानी में रहती है, इसका शरीर पीला, लगभग पारदर्शी होता है।
कौआई गुफा
भेड़िया मकड़ी
दुनिया की उन कुछ मकड़ियों में से एक है, जिन्होंने अपनी आंखें पूरी तरह से खो दी हैं
ये भी देखें
PM मोदी को मिला इस शक्तिशाली ‘हिंदू’ महिला का साथ, अब एक झटके में तबाह होगा पाक
आम के पत्तों को खाने से क्या होता है?
इन 3 चीजों का इस्तेमाल बना सकते है आपके बालों को चमकदार
भारत vs पाकिस्तान परमाणु हथियारों में कौन किससे कितना आगे?