अल्मोड़ा दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी 346km है, जो की उत्तराखंड का एक शहर है, यहां का मौसम हमेशा ही सुहाना रहता है, बर्फ से ढके पहाड़ यहां की खुबसूरती में चार चांद लगा देते है
शिमला दिल्ली से शिमला की दूरी मात्र 360km है, घूमने के लिए यहां क्राइस्ट चर्च-जाखू हिल, जाखू मंदिर, राष्ट्रपति निवास, काली बारी मंदिर, मॉल रोड फेमस स्पॉट्स हैं
औली दिल्ली के नजदीक घूमने वाली जगहों में औली सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है, भारत का मिनी स्विट्जरलैंड "औली" हर समय खूबसूरती का एक अलग रंग बिखेरता हुआ नजर आता है
कुफरी शिमला के पास कुफरी हिल स्टेशन अपनी शानदार बर्फबारी और खूबसूरती के लिए मशहूर है
मनाली मनाली भारत के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है यहां आप अद्भुत प्राकृति को महसूस कर सकते हैं