A view of the sea

दिमाग में खून के थक्के बनते ही दिखने लगेंगे ये 5 गंभीर लक्षण

ब्लड क्लॉट यानी शरीर मे खून के थक्के का बनना और ये बहते खून को रोकने का काम करते है।

आपको बता दे ज्यादा क्लॉटिंग बनने से शरीर के अंदर भी खून के थक्के बनना शुरु होने लग जाते है।

ऐसे मे आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि अगर खून का  थक्का दिमाग तक पहुंच जाता जाये, जानलेवा स्थितियां पैदा हो जाती हैं।

आइये जानते हैं ऐसे लक्षणों के बारे में जो दिमाग में खून का थक्का बनने की ओर इशारा करती है।

अगर आपको अचानक से शरीर का संतुलन बनाए रखने में दिक्कत होने लगे तो ये एक संकेत हो सकता है कि आपके दिमाग में ब्लड क्लॉट  बन रहा है।

हद से ज्यादा सिरदर्द का होना या फिर शरीर के एक हिस्से में कमजोरी महसूस होना। 

अगर आपतो बार-बार चक्कर आ रहा है तो र एक बार डॉक्टर से जरुर दिखा ले।

ये भी देखें