A view of the sea

इन 5 साउश की अंडररेटेड फिल्में ने ओटीटी पर मचाया धमाल, देखें लिस्ट

हिंदी बेल्ट में पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्मों का गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं अगर आप भी साउथ फिल्मों के दीवाने हैं, तो इन पांच अंडररेटेड फिल्मों को ओटीटी पर जरूर देखें।

लव टुडे यह तमिल की एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रदीप रंगनाथन, इवाना, रवीना रवि, योगी बाबू, सत्यराज और राधिका शरथकुमार अहम किरदारों में हैं। यह आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।

कदैसी विवासयी यह भी एक तमिल ड्रामा है, जिसमें विजय सेतुपति और योग बाबू लीड रेल में हैं। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 'कदैसी विवासयी' को बेस्ट तमिल फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल जा चुका है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

यशोदा साल 2022 में आई तमिल की एक्शन थ्रिलर फिल्म यशोदा में सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं। करती फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

भूतकालम मलयालम भाषा में बनी यह एक हॉरर फिल्म है। फिल्म की कहानी बेहद डरावनी है, जिसे देखने के बाद आप रात भर सो नहीं पाएंगे। इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Thiruchitrambalam यह भी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय की कहानी दिखाई गई है। इसे आप Sun NXT पर देख सकते हैं।

ये भी देखें