A view of the sea

ये हैं 5 अनलकी प्लेयर जिन्हें नहीं मिला टी20ई विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह

1.रवि बिश्नोई

चयनकर्ताओं ने भारत की टी20 विश्व कप 2024 टीम में कुलदीप यादव के साथ साझेदारी के लिए आजमाए हुए युजवेंद्र चहल को चुना।

2.रिंकू सिंह

चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप 2024 टीम के लिए आउट-ऑफ-फॉर्म रिंकू सिंह की जगह 'इन-फॉर्म' पावर हिटर शिवम दुबे  को चुना।

3.रुतुराज गायकवाड़

आईपीएल 204 में शानदार फॉर्म के बावजूद, रुतुराज गायकवाड़ को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है। 

4.शुभमन गिल

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के लिए बल्ले से खराब प्रदर्शन के कारण भारत की 15 सदस्यीय टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली।

5.मुकेश कुमार

चयनकर्ताओं ने मुकेश कुमार की जगह सिराज और अर्शदीप जैसे जांचे-परखे खिलाड़ियों के साथ बने रहने का फैसला किया।

ये भी देखें