A view of the sea

ये है दुनिया की सबसे महंगी सब्जियां, कीमत जान उड़ जाएंगे होश 

आप हर दिन अलग-अलग तरह की सब्जियों को खाते हैं और उनका स्वाद भी अलग- अलग होता है।

क्या आपने कभी दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों के बारे में सुना है।

ऐसे में आज हम बताएंगे की वो कौन सी 5 सब्जियां हैं जो सबसे ज्यादा महंगी हैं।

व्हाइट ट्रफल मशरूम जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये प्रति किलो है। यह मशरूम इटली और क्रो एशिया के जंगलों में पाई जाती है।

हॉप शूट का इस्तेमाल बीयर बनाने में किया जाता है, इसकी कीमत 85,000 रुपये प्रति किलो है। 

ले बोनोट आलू फ्रांस के इले डे नोइरमौटियर द्वीप पर उगाए  जाते हैं, जो की  50,000 रुपये प्रति किलो बिकते हैं । 

मात्सुटेक मशरूम खाने में बहुत स्वादिष्ठ होती है, इसको जापान के लोग ज्यादा खाना पसंद करते हैं। इसकी कीमत 42,888 रुपये प्रति किलो है।

वसाबी रूट जापान में उगाई जाती है। इसका इस्तेमाल सुशी और साशिमी में किया जाता है और ये 21,000 रुपये प्रति किलो बिकती है।

ये भी देखें