A view of the sea

 छोटे पर्दे पर विलेन का किरदार निभा चुकी है ये हसीनाएं

रश्मि देसाई

उतरन में उनके किरदार,वैंप का था। जहां वह अपने ही सबसे अच्छे दोस्त के खिलाफ हो जाती है, ने सभी दर्शकों को लुभाया।

उर्वशी ढोलकिया

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने ‘कोमोलिका’ का किरदार निभाया था, जो सीरियल की वैंप थी।

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं लेकिन अनीता भी अपने निगेटिव किरदार से तारीफ बटोर चुकी हैं।

सुधा चंद्रन

अपनी कातिलाना अदाओं, खूबसूरत साड़ियों और बड़ी बिंदियों के साथ, यह अनुभवी टीवी अभिनेत्री हिंदी धारावाहिक की 'वैंप' के नाम से जानी जाती है। कहीं किसी रोज़ में उनका रमोला सिकंद का किरदार आज भी याद है

काम्या पंजाबी

काम्या ने सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास’ में पॉजिटिव रोल निभाकर फैंस को हैरान कर दिया था।

आम्रपाली गुप्ता

आम्रपाली गुप्ता छोटे पर्दे पर काफी लोकप्रिय नाम हैं, जहां उन्होंने पहले भी कई बार नकारात्मक किरदार निभाए हैं। स्टार प्लस के शो इश्कबाज़ में, वह ओबेरॉय परिवार से बदला लेने की राह पर चलती है। कुबूल है उनके लोकप्रिय प्रदर्शनों में से एक है।

ये भी देखें