Jun 24, 2024
Sailesh Chandra
गुमनाम हैं मध्य प्रदेश के ये खूबसूरत किले
गिन्नोरगढ़ किला
एमपी के भोपाल में स्थित इस किले के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं
यह सिर्फ ऐतिहासिक स्मारक ही नही है बल्कि एक अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है और अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित करता है।
दतिया किला
यह किला एमपी के ग्वालियर से लगभग 80 किमी दूर स्थित है जिसे बीर सिंह देव महल के नाम से भी जाना जाता है
यहां आपको खूबसूरत वास्तुकला, उत्कृष्ट मूर्तियां और समृद्ध पेंटिंग देखने को मिलेंगी।
ओरछा किला
यह स्थान भगवान श्रीराम से जुड़े होने के कारण धार्मिक स्थल के रुप में जाना जाता है
यहां छिपे हुए मार्ग, घुमावदार सीढियां और भित्ती चित्र आदि देखने को मिलते हैं जो काफी आकर्षक है
देवगढ़ किला
17 वीं सदी में बने देवगढ़ के इस किले में 200 विशाल कमरें हैं साथ ही कुछ टैंक और कुआं भी है
यह किला अपने शानदार कलाकृति और दीवार पर बने मूर्तियों के लिए जाना जाता है
ये किले यहां घूमने आए पर्यटकों को खुब आनंद महसूस कराते हैं
ये भी देखें
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे
महाकुंभ 2025 में कौन सा है सबसे बड़ा अखाडा?