A view of the sea

साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले ये कार, जिन्होंने जीत लिया ग्राहकों का दिल

महिंद्रा

भारतीय बाजार में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एसयूवी स्कॉर्पियो एन हैं जिसे काफी पसंद किया जा रहा है

रेनॉल्ट

रेनॉल्ट के इस ब्रांड में सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में किगर और क्वीड है

वोक्सवैगन

वोक्सवैगन के इस शानदार लुक में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में वर्टस और ताइगुन है

मॉरिस गैरेज इंडिया

इस कंपनी ने 2024 में कुल 3825 यूनिट्स बेचें हैं

होंडा

होंडा कंपनी ने कुल 8681 यूनिट्स बेची और इसमें सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल एलिवेट और सिटी शामिल हैं

टोयोटा

टोयोटा कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल क्रिस्टा, हाईक्रोस और फॉर्च्यूनर शामिल हैं

किआ

किआ कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस शमिल है जिसने अब तक 23769 यूनिट्स बेचें हैं

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स के सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल टाटा नेक्सोन और टाटा पंच है

मारुति सुजुकी

इस कंपनी ने सबसे ज्यादा मॉडल बेचे हैं जैसे मारुति सुजुकी वैगेनआर, बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, आर्टिगो और अन्य मॉडल शामिल हैं

हुंडई

2024 में इस कंपनी ने 57115 यूनिट्स बेचे हैं जिसमे सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल हुंडई क्रेटा, एक्स्टर, वेन्यू  शामिल हैं

ये भी देखें