A view of the sea

ये भोजपुरी सितारे बिग बॉस में मचा चुके हैं धमाका

बिग बॉस टीवी पर आने वाले सबसे लोकप्रिय रिएलटी शो में से एक है

नवंबर 2006 में शुरू होने वाले बिग बॉस के अभी तक 15 सीजन हो चुके हैं और 16वें सीजन के सक्सेसफुल होने के बाद, बिग बॉस ओटीटी’ का दूसरा सीजन भी अब 17 जून से जियो सिनेमा पर ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है

इस रिएलटी शो में अभी तक कई भोजपुरी सितारे भी हिस्सा ले चुके हैं

लेकिन अभी तक बिग बॉस के पिछले 16 सीजन में और पहले बिग बॉस ओटीटी’ सीजन में से भोजपुरी जगत का कोई भी सितारा बिग बॉस जीत नहीं पाया है

तो चलिए,आज हम आपको  ऐसे ही भोजपुरी सितारे के बारे में बताते है, जो अभी तक बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं

रवि किशन

दिनेश लाल यादव

मनोज तिवारी

खेसारी लाल यादव

मोनालिसा

अक्षरा सिंह

ये भी देखें