A view of the sea

बॉलीवुड के यह सितारे हैं महादेव के बड़े भक्त, टैटू करा कर दिया भक्ति का सबूत

अजय देवगन:- इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन का है। जो शिव के बहुत बड़े भक्त हैं। उन्होंने अपने सीने पर महादेव का टैटू भी करवाया है।

रोनित रॉय:– इस लिस्ट में एक्टर रोनित रॉय का भी नाम शामिल है। रोनित ने भी अपने हाथ में एक त्रिशूल का टैटू बनवा रखा है. जिसपर ‘ओम’ लिखा है।

संजय दत्त:– बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी भगवान शिव के बड़े भक्त हैं। अक्सर वो भोलनाथ की पूजा करते हुए देखे जाते हैं।

ईशा देओल:– बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल भी हमेशा ही महादेव की भक्त में लीन नजर आती हैं। एक्ट्रेस ने भी अपनी बॉडी पर शिव जी के टैटू बनवाए हुए हैं।

रोहित शेट्टी:- बॉलीवुड के फेमस और हैंडसम फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की भी भगवान शिव में गहरी आस्था है। जिसे वो की बार जगजाहिर कर चुके हैं।

कुणाल खेमू:- इस लिस्ट का आखिरी नाम एक्टर कुणाल खेमू का है। जिन्हें कई बार भोलेनाथ की भक्ती करते हुए देखा गया हैं। एक्टर की पीठ पर ‘ओम नम: शिवाय’ का टैटू बना हुआ है।

ये भी देखें