A view of the sea

अपने ही साथी को खा जाती हैं ये मादाएं

मैंटिस

ये किड़ा झींगुर जैसा दिखता है। इस प्रजाति की मादा नर से ज्यादा खतरनाक होती है। वो संभोग के बाद नर को खा जाती है।

ऑक्टोपस

अपनी इंटेलिजेंस के लिए पहचाने जाने वाले ऑक्टोपस को भी संभोग के बाद मादा नर को खा जाती है।

बिच्छू

मादा बिच्छू भी संभोग के बाद अपने नर साथी को खा जाती है।

ग्रीन एनाकोंडा

मादा ग्रीन एनाकोंडा नर से काफी ज्यादा ताकतवर और बड़ी होती है, इसीलिए वो संभोग के बाद एक नहीं बल्कि कई नर को खा जाती है।

जम्पिंग स्पाइडर

जम्पिंग स्पाइडर मादा अपने पूरे जीवनकाल में सिर्फ एक बार संबंध बनाती है, इसीलिए ये अपना पार्टनर काफी मुश्किल से चुनती है। जम्पिंग स्पाइडर मादा को नर स्पाइडर डांस करके बहलाते हैं, लेकिन अगर जो नर इन्हें इंप्रेस नहीं कर पाता वो उन्हें खा जाती हैं।

ये भी देखें