A view of the sea

ये आदतें कम कर सकती है आपकी वेल्यू

यदि लोग आपसे बात करने में इतराते है तो समझ जाइए कि आपकी कुछ आदतें इसकी जिम्मेदार हैं।

 आप अगर हर वक्त लोगों की खामियां निकालते हैं और खुद को हमेशा दुसरों से श्रेष्ठ रखते है, तो इस कारण लोग आपसे दूरी बनाते हैं।

अगर आप हर वक्त बड़ी-बड़ी बाते करते और किसी अन्य की बात नहीं सुनते तो लोग पसंद नहीं करेंगे।

 आप बहुत कम सोशलाइज होते है या आपके अंदर ईगो है तो लोग आपसे दूर हो जाएंगे।

यदि आपको झुठ बोलने की आदत है और आप दूसरों के खिलाफ षडयंत्र करते हैं तो कोई आपसे बात नहीं करेगा।

आप अगर लोगों के पीठ पीछे से बात करते है या फिर दूसरों के द्वारा किये गए काम का क्रेडिट लेते है।

अगर आप दूसरों से जलने की भावना है तो लोगों कि नजरों में आपकी कीमत कम हो जाएगी।

जब आप दूसरों से बदतमिजी करेंगे या उनकी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे तो लोग आपसे बार करना पसंद नहीं करेंगे।

ये भी देखें