Dec 09, 2024
आपको पूरी तरह कंगाल बना देंगी ये आदतें, भूलकर भी न करें ये काम
Akriti Pandey
अगर आप अपने बेड पर गंदी या फटी हुई चादर का उपयोग कर रहे है तो इसे फौरन बंद कर दे।
बहुत लोग क्या करते है कि खाना खा कर थाली में ही हाथ धूल लेते है, ये आदत आपको जल्द ही कंगाल बना सकता है।
रात में गलती से भी झूठे बर्तन को सिंक में न छोड़े।
अपने मुख्य दरवाजें पर चप्पल जूते न उतारे, इसे लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है
घर की औरतों को लक्ष्मी का रुप माना जाता है,ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि वो अपने बालों को खड़े होकर न बांधे।
गलती से भी घर में किसी भी प्रकार का टूटा हुआ शीशा न रखें तथा बंद घड़ी को भी घर में न रखे। इसे अशुभ माना गया है।
अपने पर्स या बैग में किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर को बिल्कुल भी न रखें।
आपको ये भी बता दे, अपने पर्स में किसे भी प्रकार के पुराने बिल को न रखे।अगर आप ऐसा करते है तो इसे तुरंत छोड़ दे।
ये भी देखें
शिंदे-पवार नहीं ये एक्टर बनने वाले था महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम?
‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ’…क्यों चीख पड़े मौलाना?
धरती की स्पीड धीमी कर देगी चीन की नई काली करतूत, दुनिया पर गहरा संकट?
खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन