A view of the sea

आपको पूरी तरह कंगाल बना देंगी ये आदतें, भूलकर भी न करें ये काम

अगर आप अपने बेड पर गंदी या फटी हुई चादर का उपयोग कर रहे है तो इसे फौरन बंद कर दे।

बहुत लोग क्या करते है कि खाना खा कर थाली में ही हाथ धूल लेते है, ये आदत आपको जल्द ही  कंगाल बना सकता है।

रात में गलती से भी झूठे बर्तन को सिंक में न छोड़े।

अपने मुख्य दरवाजें पर चप्पल जूते न उतारे, इसे लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती है

घर की औरतों को लक्ष्मी का रुप माना जाता है,ऐसे में ये जानना बहुत जरूरी है कि वो अपने बालों को खड़े होकर न बांधे।

गलती से भी घर में किसी भी प्रकार का टूटा हुआ शीशा न रखें तथा बंद घड़ी को भी घर में न रखे। इसे अशुभ माना गया है।

अपने पर्स या बैग में किसी भी मृत व्यक्ति की तस्वीर को बिल्कुल भी न रखें।

आपको ये भी बता दे, अपने पर्स में किसे भी प्रकार के पुराने बिल को न रखे।अगर आप ऐसा करते है तो इसे तुरंत छोड़ दे।

ये भी देखें