A view of the sea

आईपीएल के ये कप्तान जो अपनी टीम के लिए इतनी बार ला चुके हैं खिताब

एमएस धोनी  एमएस धोनी आईपीएल में पांच बार जीत चूके हैं। जहां उन्होंने अधिकतर चेन्नई सुपर किंग्स की क्रिकेट टीम को चुना, और जब इसपर बैन लगा तो उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी

डेविड वार्नर  डेविड वार्नर ने 2016 में एसआरएच की टीम को जीत हासिल कराया और 2023 में ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की

 श्रेयस अय्यर  श्रेयस अय्यर पहले ही दो टीम के लिए कप्तानी कर चूके हैं और वह इस बार 2024 में केकेआर को लीड करेंगे

 कुमार संगकारा   कुमार संगकारा ने डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी की थी वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी कप्तान के रुप में काम कर चूके हैं

 गौतम गंभीर  गौतम गंभीर ने अपने शुरुआत के दिनों में दिल्ली डेयरडेविल्स को लीड किया और 2012-14 में केकेआर की आईपीएल टीम को खिताब दिलाया

 वीरेंद्र सहवाग  वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की है

 सौरव गांगुली  सौरव गांगुली ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की है जिसके बाद वह पुणे वॉरियर्स के कप्तान भी रह चुके हैं

 युवराज सिंह   युवराज सिंह ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को लीड करने से पहले किंग्स इलेवन पंजाब को लीड किया था

 शिखर धवन वर्तमान में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं इन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को लीड भी किया है

 केएल राहुल  केएल राहुल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी

ये भी देखें