A view of the sea

पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां

पेशाब में खून आना किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है, पेशाब में खून निकलने पर इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

पेशाब में खून आने को मेडिकल टर्म में हेमट्यूरिया (Hematuria) कहते है, अक्सर लोग पेशाब में खून निकलने पर डर जाते हैं और डॉक्टर को बताने में हिचकिचाते हैं मगर आपको इसे बिलकुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।

लेकिन क्या आपको पता है कि पेशाब में खून आना से कौन सी बीमारी हो सकती हैं?

यूटीआई (UTI)  यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) एक आम समस्या है, लेकिन यह समस्या महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है। इसकी वजह से व्यक्ति को पेशाब में जलन और दर्द की होती है। कुछ किस्सों में यूटीआई की वजह से पेशाब में खून भी आने लगता हैं।

किडनी की पथरी किडनी की पथरी की वजह से पीठ और पेट के निचे वाले हिस्से में दर्द होती है। पथरी से पेशाब में दर्द और खिंचाव पड़ सकता है। पथरी होने से पेशाब में खून भी निकल सकता है।

बढ़ा हुआ प्रोस्टेट प्रोस्टेट एक छोटी ग्रंथि है, यह पुरुषों में पाई जाती है। बढ़ा हुआ प्रोस्टेट, पुरुषों में होने वाली एक बिमारी है। इसकी वजह से पुरुषों को पेशाब में खून आने लगता है।

कुछ प्रकार की दवाइयां कुछ दवाइयों के सेवन के कारण भी पेशाब में खून निकलने लगता हैं। अगर कोई व्यक्ति एंटी-इंफ्लेमेटरी या खून को पतला करने वाली दवाइयां ले रहा है, तो उसके पेशाब में खून आने लगता है।

किडनी की बीमारियां किडनी का कैंसर, पथरी या किसी तरह की चोट से भी पेशाब में खून निकलने लगता हैं। यदि आपको किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है तो पेशाब के साथ खून निकलन आम है। इसे  नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि कुछ मामलों में पेशाब के साथ खून निकलन से किडनी के कैंसर हो सकता है ।

ये भी देखें