ठंड के कपड़ों के लिए दिल्ली के ये बाजार हैं सबसे बेहतरीन, अभी करें नोट

दिल्ली-NCR में सर्दी की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में अगर आप भी ठंड के कपड़े खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक नजर यहां डाले.

दिल्ली में कुछ ऐसे बाजार है, जहां देश के सबसे बेहतरीन कपड़े मिलते है. आइए जानें उन बाजारों के बारे में.

लाजपत नगर मार्केट, जीके एम ब्लॉक मार्केट और कश्मीरी गेट मार्केट, ये सभी सर्दियों के कपड़ों के लिए बेहतरीन जगहें हैं.

कमला नगर मार्केट दूसरे नंबर पर है. यहां आपको खूबसूरत, ब्रांडेड जैकेट और फैशनेबल सर्दियों के कपड़े मिलेंगे.

पुरानी दिल्ली का लक्ष्मी मार्केट सबसे सस्ता मार्केट माना जाता है. यह मार्केट दिल्ली के सबसे लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मार्केट में से एक है। आप यहाँ खरीदारी भी कर सकते हैं.

सरोजनी नगर- यह बाजार लड़कियों के लिए काफी फेमस रहा है, वहां स्टाइलिस और कम दाम में ठंड के कपड़े आसानी से मिल जाते है.

सदर बाजार - अगर आपको किफायती और थोक में ठंड के कपड़े चाहिए तो आप वहां जा सकते है.

अंबेडकर नगर- यहां भी सस्ते और बेहतरीन सौदे पाने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यह मार्केट अपनी विशिष्टता के लिए जाना जाना चाहिए. यह सामानों से भरा है और बेहतरीन सौदे भी देता है.

चांदनी चौक मार्केट- इस बाजार में भी काफी सस्ते कपड़े मिलते है. यहां आपको रूसी कपड़े, चमड़े की जैकेट और गर्म कपड़े किफायती दामों पर मिल सकते हैं