Fill in some text
यह बेंगलुरु के इंदिरीनगर में स्थित एक मशहूर कैफे है, जो उत्तम क्वालिटी के साउथ इंडियन डिश के लिए फेमस है
यहां एक डोसा की अलग वैरायटी मिलती है, जिसे वहां के भाषा दर्शिनी कहा जाता है, यह कैफे अपने लोकेशन, कम प्राइस के वजह से पूरे बेंगलुरु में मशहूर है
इस कैफे के ऑनर मैकेनिकल इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंटेंट है, जो कि एक कपल है
यह कैफे चलाने का मुख्य उद्देश्य बिना मिलावट के साउथ इंडियन डिश पेश करना है
रामेश्वरम कैफे का मासिक आय 4.5 करोड़ रुपए है
यहां का मुख्य भोजन घी पोड़ी मसाला डोसा, ओपन बटर मसाला डोसा, लहसुन रोस्ट डोसा, अक्की रोटी, घी थट्टे इडली, घी पोड़ी इडली, वेन पोंगल, गोंगुरा चावल, वड़ा, और फिल्टर कॉफी है, जो एक बार जरूर टेस्ट करना चाहिए
इस कैफे का ब्रांच बेंगलुरु के अलावा मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में भी है